कई साल पहले हिंदुस्तान ने एक सपना देखा था. सपना गरीबी को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करने का. सपना परमाणु ताकत हासिल करने का. सपना दुनिया भर में अपनी ताकत का लोहा मनवाने का. हिंदुस्तान को जिस शख्सियत ने इतने सारे सपने देखने की ताकत दी वो थीं इंदिरा गांधी. 19 नवंबर को उनका जन्मदिन है.