यूपी की हार की गाज उन लोगों पर गिरना तय हैं जो सरकार और पार्टी में रहने के बावजूद चुनाव में कुछ नहीं कर सके. जल्द ही यूपी कांग्रेस कमेटी को भंग की जा सकती है और तब यूपी संगठन में बड़े बदलाव के साथ नेतृत्व में परिवर्तन भी संभव है. राहुल गांधी ने कहा है कि मंत्री ये न समझें कि वो अनुशासन की मर्यादा लांघ कर गद्दी पर रह लेगें. मंत्रियों के खिलाफ भी कार्यवाई होगी. यूपी चुनावों में मिली हार की दो दिन चली जांच के बाद ये बात सामने आ रही है.