अगर आप अपने बेटे या बेटी को पढ़ाई के लिए घर से दूर भेजा है तो चौकन्ने हो जाइए. नज़र रखिए कि उसके यार-दोस्त कैसे हैं. पढ़ाई की जगह कहीं वो किसी उलटे-सीधे चक्कर में तो नहीं फंस रहा. इंदौर में इंजीनियरिंग छात्र के क़त्ल का ख़ुलासा हुआ तो पता चला, कि ये उसके अय्याश दोस्तों की ही करतूत थी.