मध्यप्रदेश में आजकल कालाधन जमा करने वालों के खिलाफ आंधी चल पड़ी है. दनादन मारे जा रहे हैं छापे और बेनकाब हो रहे लोगों को देखकर देश हैरत में है. हैरत इस बात की, कितनी गहरी हो चुकी हैं भ्रष्टाचार की जड़ें.