जोधपुर में नवजात बच्चों की अदला-बदली का मामले सामने आया है. यहां के एक अस्पताल में गलती से दो नवजात बच्चे बदल गए. जिस मां को लड़की हुई थी उसे लड़का दे दिया गया और जिसे लड़का हुआ था उसे लड़की. लेकिन खास बात ये है कि जब असप्ताल ने गलती सुधारी तो महिला को परिजन लड़का लौटाने के लिए तैयार नहीं हुए.