यूपी के बाराबंकी में एक परिवार पर बिजली का बिल बकाया होता है. लेकिन बिजली बिल की वसूली के लिए एक दारोगा उस परिवार पर दबिश डालता है. घर की एक महिला को जलील करता है और वो भी इस कदर कि महिला को जान देना आसान लगता है.