बड़े बूढ़े कह गए हैं कि लालच बुरी बला है, लेकिन आज भी ज्यादा रिटर्न के चक्कर में लोग चिट फंड कंपनियों के झांसे में आ जाते हैं और यही हो रहा है उत्तर भारत के कई शहरों में. कई चिट फंड कंपनियों ने छोटे निवेशकों के हजारों करोड़ डकार लिए हैं और अब ये निवेशक मारे-मारे फिर रहे हैं.