सलमान खान ने अपनी ट्वीट में लिखा कि 'पठान के यार से पंगा मत लेना. सॉरी यार दीवाली बेकार बिना सन ऑफ सरदार'. इस ट्वीट के जरिए कहीं दबंग खान किंग खान को खुली चुनौती तो नहीं दे रहे. शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' और अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साथ रिलीज को तैयार हैं.