आज रविवार है यानी छुट्टी का दिन और अगर इस दिन आप घरेलू कामकाज के लिए खरीदारी पर निकले वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि दिल्ली की मंडियों में बिक रही है मौत. 10 रुपये पाव से लेकर 70 रुपये किलो तक मौत ही मौत. तो खरीदारी से पहले सौ बार सोचिए क्योंकि आपके इंतजार में हैं दिल्ली में मौजूद मौत की 5 मंडियां.