क्या महाराष्ट्र में कांग्रेस और एमएनएस के बीच कोई खिचड़ी पक रही है? विधानसभा से एमएनएस के 4 विधायकों का निलंबन वापस लेने से तो ऐसा ही मालूम पड़ता है कि दोनों के बीच कुछ डील हो रही है.