सोमवार दोपहर पीएम निवास से कुछ ही दूरी पर स्टिकी बम से इजरायली दूतावास की गाड़ी में किए गए धमाके ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को परेशानी में डाल दिया है. आगे भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को स्टिकी बम से सावधान रहने की जरूरत है. भारत में पहली बार स्टिकी बम के प्रयोग से धमाका किया गया है.