पत्रकार जेडे के कातिलों का सुराग ढूंढती मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि इस कत्ल के पीछे दाऊद के भाई छोटा शकील का हाथ हो सकता है. जिन तीन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है वे तीनों छोटा शकील के ही गुर्गे हैं.