लगता है जेडीयू को एनडीए में चल रही खींच-तान अब नुकसानदेह लगने लगी है. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को फरमान जारी किया है कि वे अपनी जुबान पर लगाम लगाएं. शरद यादव ने पार्टी नेताओं से बयानबाजी न करने को कहा है. उन्होंने कहा कि नेतागण मुझसे या नीतीश कुमार से पूछे बिना बयान न दें.