जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शनिवार को विपक्ष ने भारी हंगामा किया. विधायकों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि सरकार फंड के बंटवारे में पक्षपात कर रही है. पैंथर्स पार्टी और दूसरी पार्टियों के विधायक इस आरोप के साथ हंगामा करने लगे कि पब्लिक हेल्थ सेंटर सिर्फ सत्ताधारी विधायकों के इलाकों में खोले जा रहे हैं. कई एमएलए इस दौरान बेंच पर चढ़कर हंगामा करते नजर आए.