जयपुर हवाई अड्डे पर कल रात स्पाइस जेट के मुसाफिरों ने खासा हंगामा किया. आरोप था बदइंतजामी का. आरोप इस बात का कि वे घंटों से परेशान हैं और कोई सुनता ही नहीं. ये वे यात्री थे, जो गुवाहाटी से चले तो दिल्ली के लिए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें जयपुर उतारा गया.