जयपुर में कुछ बदमाश नोटों से भरा एटीएम मशीन उखाड़ ले गए. बदमाशों ने जिस एटीएम मशीन को निशाना बयाया वो आईसीसीआई बैंक का था. बताया जा रहा है कि यहां एटीएम के दो मशीन लगे थे जिसमें से एक बदमाश उड़ा ले गए. बदमाश जिस एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए उसमें दस लाख कैश है.