कांग्रेस के एक मंत्री ने गांधी की माला का किया अपमान. घटना राजस्थान के बीकानेर की है, जहां केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना का उद्धाटन करने गए थे. इस मौके पर जयराम रमेश को सूत की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया, लेकिन रमेश ने उस समारोह में ही अपने जूते को सूत की उस माला से पोंछ डाला.