अब तक आपने पंचायत को सगोत्र विवाह के लिए फैसला सुनाते देखा होगा, मनमर्जी शादी के लिए सजा सुनाते देखा होगा लेकिन हम पंचायत का एक ऐसा फैसला आपको दिखाएंगे, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, दिल हदल उठेगा. मामला है बिहार के जमुई के एक गांव का, जहां बलात्कारियों के लिए पंचायत ने ऐसी सजा सुनायी जिससे इंसानियत शर्मसार हो जाए.