मुंबई से सटे ठाणे में गोविंदाओं की टोली दही हांडी फोड़ने निकल चुकी है, तो वहीं देश के अन्य हिस्सों में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. मथुरा हो या द्वारिका, शिरडी हो या मुंबई हर कहीं नंद गोपाल के जन्म की खुशियां मनायी जा रही हैं.