जापान में आयी तबाही में बना है विनाश का एक बेहद डरावना त्रिभूज. इस त्रिभुज ने दुनिया को एक ऐसे चक्रव्यूह में घेर दिया है जिसके खौफ से हर कोई कांप रहा है. तबाही भले ही हमसे कोसों दूर है पर उसकी पहुंच में हम कभी भी आ सकते हैं. याद होगी आपको 2004 की सुनामी जो आयी थी इंडोनेशिया में पर तामिलनाडु को हिला कर रख गयी थी. ऐसे में जापान में जो तबाही का त्रिभुज बना है उसके संकेत को समझना जरूरी है.