जापान के डिजाइनर की अनोखी हेयरस्टाइल ने उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डर्स मे शामिल करा दिया है. काजुहीरो वॉटनबी नाम के इस शख्स ने दुनिया की सबसे लंबे मोहॉक हेयरस्टाइल रखने का रिकॉर्ड बनाया है. दुनिया में सबसे लंबा ये मोहॉक करीब 3 फुट साढे 8 इंच का है.