आरक्षण की मांग पर भी सोमवार को यूपी और हरियाणा में जबरदस्त बवाल हुआ. जाट समुदाय को ओबीसी कोटे में लेने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी यूपी के अमरोहा में शुक्रवार शाम से पटरी पर डेरा जमाए बैंठें हैं और ट्रेनों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. कई ट्रेनें रदद् हो चुकी है और कई ट्रेनों के रुट बदलने पड़े हैं.