जवाहरलाल नेहरू की शख्सियत में जादू था. ये जादू देश-विदेश में लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. यही वजह है कि जब भी वो सोवियत रूस जाते थे तो उनका इस्तेकबाल ऐसे होता था जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. आज भारत जिस विकास के रास्ते पर चल रहा है उसकी नींव 60 साल पहले नेहरू ने ही रखी थी.