जोधपुर हाईकोर्ट के बाहर वो शख्स जजों-वकीलों को चाय बनाकर पिलाता था. दो साल पहले उसकी मौत हो गई लेकिन चाय की प्याली में घुला बरसों का प्यार कोर्ट के कर्मचारी नहीं भूल पाए. इसी चाय का कर्ज निभाने के लिए इन लोगों ने मिलजुल कर चायवाले की बेटी का कन्यादान करवाया.