मुंबई के मशहूर जुहू बीच पर बैग में एक लड़की की लाश मिली है.  पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र 28 से 30 साल के बीच है. सुबह कुछ लोगों ने बीच पर एक लावारिस सूटकेस देखा. पुलिस को बुलाकर जब सूटकेस खोला गया तो उसके अंदर से ये लाश निकली.