मुंबई में रेव पार्टी के मामले में बडा खुलासा हुआ है. मई में जुहू में हुई रेव पार्टी में पकडे गए 46 में से 44 लोगों के सैंपल पॉजिटीव पाये गए है. इस पार्टी में टीवी के कई बडे सितारे शामिल हुए थे. ये पार्टी मई में मुंबई के जुहू में के ऑकलैंड होटल में हुई थी.