पांच दिन से मुंबई के जुहू चौपाटी पर खड़ा है एम वी विज्डम. लोगों की भीड़ जुट रही है इस विशाल जहाज को देखने के लिए लिए लेकिन कोस्टगार्ड के लिए ये मुसीबत का सबब बन गया है. समंदर में ले जाने की कोशिश में नौसेना की कोशिश भी हो गई है नाकाम.