scorecardresearch
 
Advertisement

घर पहुंचा मोतिहारी का करोड़पति

घर पहुंचा मोतिहारी का करोड़पति

सुशील कुमार. एक नाम, जिसने इतिहास रच दिया. एक नाम, जिसने कमाए भी करोड़ों और दुआएं भी बटोरी करोड़ों. बिहार के मोतिहारी का लाल जब करोड़ों जीतकर अपने शहर आया, तो जैसे दीवाली मन गई. दीए जले, रंगोली सजी और मिठाइयां बंटी. कहते हैं हर शख्स की कामयाबी के पीछे एक महिला का हाथ जरूर होता है. अगर ये कहें कि सुशील की कामयाबी के पीछे उनकी पत्नी सीमा का हाथ है, तो कोई गलत नहीं होगा. अभी चार महीने पहले ही तो शादी हुई थी और चार महीने में ऐसा चमत्कार. सीमा के हाथों में कुछ ना कुछ तो जरूर है.

Advertisement
Advertisement