धर्मशाला में करमापा के मठ के कैशियर के पास मिली करोड़ों की मुद्रा के मामले में शक की सुई चीन की तरफ मुड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों को शक है कि बौद्ध पर मठों पर कब्जे और दलाई लामा की ताकत कमजोर करने की ये चीनी साजिश का हिस्सा हो सकती है.