scorecardresearch
 
Advertisement

कलाम की 'टर्निंग प्‍वाइंट्स' से खुला विवादों का पिटारा

कलाम की 'टर्निंग प्‍वाइंट्स' से खुला विवादों का पिटारा

कलाम की एक किताब सियासत में हलचलों का अंबार लेकर आ गई है. टर्निंग प्वाइंट्स में एक नया खुलासा ये हुआ है कि 2004 में जब वो गुजरात जाना चाहते थे, तो तब की अटल सरकार को इससे जुड़ी कई आशंकाएं सता रही थीं. एक अंग्रेजी अखबार ने किताब की कुछ पंक्तियों के हवाले से ये दावा किया है कि दंगों के बाद अटल कलाम के गुजरात दौरे को लेकर सशंकित थे.

Advertisement
Advertisement