कालका मेल हादसे ने जो दर्द दिया है वो कईयों के ज़हन से ताउम्र नहीं निकलेगा. एक हादसे से आंसुओं का समंदर फूट पड़ा है, ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है. दिल्ली की छोटी सी लड़की शहाना का दर्द तो देखा नहीं जाता. दिल्ली से पूरा परिवार छुट्टियां बिताने गया था, और लौटते वक्त कालका काल बनी तो शहाना के भाई और मां की मौत हो गई, पिता अब भी लापता हैं. शहाना अब यही कह रही है पापा तुम कहां हो.