बहुचर्चित गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में दिल्ली पुलिस को आज दोहरा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक केस में आरोपी गोपाल कांडा ने ब्रैन मैपिंग और नार्को टेस्ट से इनकार कर दिया है. उधर, रोहिणी कोर्ट ने एक बार फिर कांडा की सहयोगी अरुणा चड्ढा को पुलिस रिमांड देने से इनकार दिया. इस बीच, कांडा पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने आज उस पर IT एक्ट की धारा 66 लगाई है.