गोपाल कांडा नदारद है. दिल्ली पुलिस की टीमें उसे तलाशने के लिए जगह-जगह छापे मार रही हैं. लेकिन इस तलाश के दौरान गोपाल कांडा की संपत्ति का जो खुलासा हो रहा है उसे देख कर सिरसा का हर वो शख्स हैरान है जो गोपाल कांडा को उस वक़्त से जानता है जब वो गरीबी के दिन काट रहा था. सब हैरान हैं कि कैसे कोई शख्स महज़ 10-15 साल में हज़ारों करोड़ का मालिक बन सकता है.