2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सहआरोपी और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री करूणानिधि की बेटी कनिमोझी क्या जेल जाएंगी. आज कोर्ट में कनिमोड़ी की जमानत याचिका पर फैसला होना है. कल कनिमोझी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी और पहली ही पेशी में उन्होने घोटाले का सारा ठीकरा ए राजा के सिर फोड़ दिया.