आपने कभी पानी में तैरता थाना देखा है. कनखल थाने में बाऱिश का पानी दो फीट से ज्यादा भर गया है. अब सिपाही ड्यूटी क्या करें थाने में रखे अपने सामान को ही बचाने में लगे हैं. इस बाऱिश के पानी से सबसे ज्यादा डर थाने के मालखाने में रखे रिकॉर्ड को है. हालांकि थाने के अधिकारी नगर निगम से इसकी कई दफा शिकायत कर चुके हैं.