सावन का महीना लगते ही उत्तर भारत में आज से पवित्र कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इसके मद्देनज़र हरिद्वार में प्रशासन ने ख़ास इंतज़ाम किए हैं. एक पखवाड़े तक चलने वाली इस यात्रा में कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर का सफ़र कर पवित्र नदियों से जल भरकर लाते हैं और भगवान शिव को चढ़ाते हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार और झारखंड के देवघर में कांवड़ यात्रा का ख़ास ज़ोर रहता है.