सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के सुझावों पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘ मैं सुषमा जी की मंशा समझता हूं. यह राजनीतिक षडयंत्र है. विपक्ष की मंशा है कि यह विधेयक पारित हो ही नहीं और पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में जनता के बीच उलटे सरकार के खिलाफ प्रचार किया जाए.'