तिब्बती धर्मगुरु करमापा लापा के ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम फिर करमापा लापा के धर्मशाला वाले मठ में पहुंची.तीन घंटे से ज्यादा वक्त से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर रही है.