भारतीयू खूफिया एंजेसियों के हवाले से खबर है कि तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी काफी पहले से शक के दायर में थे कि उनका चाइनीज लिंक हो सकता है और इस बाबत 17वें करपामा पर खूफिया एजेंसियों की नजर भी थी. अब जब करमापा से संबंधित ठिकानों से करीब 6 करोंड़ की विदेशी मुद्राएं मिली हैं, करमापा से पूछताछ भी की जा सकती है.