धर्मशाला में करमापा के मठ में कहां से आए करोड़ों रुपये? किसने रखे वहां रुपये? जांच अधिकारी लगातार इसकी गुत्थी सुलझाने में लगे हैं. मठ से बरामद करोड़ों के नोटों की उना में फिर से गिनती हुई और इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों से पूछताछ भी हुई.