खबर गर्म है कि करीना कपूर 18वीं सदी एक कमसिन लेकिन बेहद दमदार तवायफ का किरदार निभाने की तैयारी कर रही हैं. एक ऐसी तवायफ जिसके हुस्न से ज्यादा चर्चे उनके बेखौफ अंदाज़ और बागी तेवर के थे. बेग़म समरू के बारे में मशहूर है कि उनके इशारे पर सियासतें बदल जाती थीं और उनकी अदाओं पर रियासतें बिक जाती थीं.