यूपीए-2 में की दूसरी सालगिरह ऐसे वक्त आई है जब वो इसका खुलकर जश्न भी नहीं मना सकती. पार्टी का एक अहम घटक डीएमके कणिमोड़ी की गिरफ्तारी से नाराज है. करुणानिधि कह रहे हैं कि ये उनकी पार्टी और परिवार के खिलाफ साजिश है. इसी वजह से वो यूपीए-2 के सालिगरह में शरीक नहीं होंगे.