पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को दी गई मौत की सजा की बंबई उच्च न्यायालय द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि कसाब ने पकड़े जाने के बाद कभी किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाया. यहां तक कि उसने अपने इकबालिया बयान में मजिस्ट्रेट से इस बात को लेकर पछतावा भी व्यक्त किया कि वह सीएसटी पर देरी से पहुंचा और इसके चलते वहां कम लोगों की हत्या कर सका.