कैटरीना कैफ पर सलमान खान की संगत पर असर होने लगा है. अब सल्लू की ही तरह कैटरीना भी पेंटिंग करने लगी है. कैटरीना ने फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख का छल्ला लुक जब कागज पर उतारा तो उन्हें शाहरुख ने 'कैटरीना हुसैन' की उपाधि दे दी.