40 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा हुस्न की मलिका का जलवा, एक बार फिर दिखेगी वो मुस्कान जिस पर जमाना फिदा था. जी हां 40 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौट रहीं हैं मधुबाला, वही अदा, वही शोखियां वही मासूमियत सबकुछ बिल्कुल पहल जैसा होगा, लेकिन चेहरा बदल जाएगा, ये चेहरा होगा कैटरीना कैफ जो मधुबाला बनकर उनकी जिन्दगी की कहानी को बड़े पर्दे पर निभाती दिखाई देंगी.