किंगफिशर एयरलाइंस को फौरी तौर पर डीजीसीए से बड़ी राहत मिली है. फिलहाल डीजीसीए ने किंगफिशर के खिलाफ किसी कड़े कदम का ऐलान नहीं किया है. किंगफिशर के सीईओ के साथ मुलाकात के बाद जो बात सामने आई वो ये है कि कंपनी 28 ऑपरेशनल फ्लाइट का नया शेड्यूल पेश करे.