एयर इंडिया के साथ-साथ किंगफिशर एयरलाइंस पर भी हड़ताल का खतरा मंडरा रहा है. वादे के मुताबिक तनख्वाह ना मिलने से किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी खफा है. कुछ पायलट्स ने तो हड़ताल के संकेत भी दिए हैं.