किरण बेदी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उनके ट्रस्टी अनिल बल ने इस्तीफा दे दिया है. अखबारों में खबर आई थी कि अनिल बल ने ही किरण बेदी को गलत बिल मुहैया कराए. इन खबरों के बाद ही अनिल बल ने ट्रस्ट से इस्तीफा दिया है. अनिल बल फ्लाईवेल ट्रैवल एजेंसी के मालिक भी हैं.