आंध्र प्रदेश में मुश्किलों का सामना कर रही कांग्रेस ने रोसैया को हटाकर नया मुख्यमंत्री चुन लिया है. मज़े की बात यह है कि जगनमोहन से तंग आ चुकी कांग्रेस ने उनके पिता वाईएसआर रेड्डी के क़रीबी रहे एन किरण रेड्डी को नया सीएम चुना है.