महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते रत्नागिरी में सौ मीटर ऊंची एक दीवार रेल की पटरियों पर गिर गई. हादसा कोमेंडी इलाके के पास कोंकण रेल रूट पर हुआ. ये दीवार पहाड़ से चट्टानों को गिरने से रोकने के लिए बनाई गई थी लेकिन लगातार भारी बारिश के बाद ये दीवार अचानक धराशायी हो गई.